Register With Us

कुर्मी समागम सह चेतना शिविर, राजगीर ( नालंदा ) बिहार

दिनांक 10 एवं 11 फरवरी 2025 को राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होनेवाली"कुर्मी समागम सह चेतना शिविर"  कार्यक्रम में भाग लेने के लिए   पंजीकरण फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व  के आधार पर प्रारंभ किया गया है  ताकि पंजीकरण के अनुसार आवासन एवं भोजन आदि की समुचित व्यवस्था की जा सके ।
इस समागम में विभिन्न राज्यों से बौद्धिक सामाजिक एवं राजनैतिक प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि राजगीर एक ऐतिहासिक एवं आदर्श पर्यटन स्थल भी है । यह स्थल बुद्ध,महावीर,जरासंध, बिम्बिसार से जुड़ा रहा है ।बौद्ध काल में कुल चार संगीतियां हुई थी जिसमें पहला संगीति राजगीर में ही हुआ था और इसका आयोजन भी अपने ही समाज के महाकाश्यप ने किया था ।इस दृष्टिकोण से भी इस समागम का एक अलग महत्व है ।
समागम के लिए निम्नलिखित विषय निर्धारित किए गए हैं:
(1) हमारी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
(2) समाज में फैले कुरीतियों एवं अंधविश्वासों से निजात पाने की पहल
(3)सामाजिक पिछड़ेपन के कारण और निवारण
(4) आर्थिक सशक्तिकरण के श्रोत
(5)वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों में हमारी भूमिका
(6)राष्ट्रीय स्तर पर  सामाजिक समन्वय की पहल
अतः समागम में शामिल होकर उपरोक्त विषयों पर विचार विमर्श कर समाज का मार्ग प्रशस्त करने में अपनी भूमिका निभाएं तथा अपने आनेवाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के निर्माण हेतु पे बैक अवश्य करें ।