छत्रपति शिवाजी महाराज

जन्म:19 फरवरी 1630
मृत्यु:3 अप्रैल 1680
छत्रपति शिवाजी को लोग मराठा गौरव कहते हैं जबकि वे भारतीय गणराज्य के महानायक थे । छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म सन 19फरवरी 1630में मराठा परिवार में हुआ  ।कुछ लोग 1627में उनका जन्म बताते हैं।उनका पूरा नाम शिवाजी भोंसले था ।शिवाजी पिता शाहजी और माता जीजाबाई के पुत्र थे ।उनका जन्म स्थान पुणे के पास  स्थित शिवनेरी का दुर्ग है ।
मुस्लिम विरोधी नहीं थे शिवाजी:
 शिवाजी  ने सर्वप्रथम स्वराज्य का नारा दिया था और अपने विवेक और रण कौशल से इसे साकार किया था।उनका यह सत्ता संघर्ष था,वे कभी मुस्लिम विरोधी नहीं थे ,क्योंकि उनके सेना में अनेक मुस्लिम नायक एवं सेनानी थे ही,अनेक
मुस्लिम सरदार और सूबेदार जैसे लोग भी थे ।उनके सेना के कई महत्वपूर्ण पदों पर मुसलमान भी आसीन थे ।
पत्नी और पुत्र:
छत्रपति शिवाजी का विवाह सन 14मई 1640 सई बाई निंबालकर के साथ लाल महल पुनः में हुआ था । उनके पुत्र का नाम संभा जी था।संभाजी का जन्म 14मई1657एवं मृत्यु 11मार्च 1689 में हुआ था ,जो शिवाजी के ज्येष्ठ पुत्र और उत्तराधिकारी थे जिन्होंने 1680से 1689ई तक राज किया । संभा जी की पत्नी का नाम येसु बाई था ।उनके पुत्र और उत्तराधिकारी राजाराम थे ।

शिवाजी को गुरिल्ला युद्ध के आविष्कारक और भारतीय  नेवी के  जनक के रूप में जाना जाता है ।
लंबी बीमारी के चलते 1680में वीर  छत्रपति शिवाजी ने दम तोड़ दिया और इसके पश्चात उनके पुत्र संभा जी ने उनके साम्राज्य को संभाल लिया ।
(श्रोत :अनिरुद्ध जोशी का संकलन,WEBINDIA,हिंदी)