संभा जी महाराज

छत्रपति संभा जी  महाराज का जन्म 14मई 1657 को तत्कालीन महाराष्ट्र स्थित पुरंदर के किले में हुआ था । इनके माता का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज और माता का नाम सई बाई था । इनके दादा शाहजी भोंसले और दादी जीजा बाई थे ।संभा जी के पत्नी का नाम येसु बाई था ।
औरंगजेब ने संभा जी को फांसी देने का आदेश दिया।उन्हें यातनाएं दी गई,अंधा कर दिया गया और 11मार्च 1689को पुणे के पास भीमा नदी के तट पर तुलापुर में उनका सिर काटकर हत्या कर दी गई ।