शाहू जी महाराज

शाहू जी महाराज का जन्म कोल्हापुर जिले के घाटगे शाही मराठा परिवार में 26जून 1874को हुआ था।उनका जन्म से नाम यशवंत राव  घाटगे था ।उनके पिता का नाम जय सिंह राव और माता का नाम राधाबाई था ।कहा जाता है कि छोटी उम्र में ही शाहजी महाराज ने अपने माता पिता को खो दिया था ।
शाहजी महाराज को भारत में सामाजिक लोकतंत्र की नींव रखनेवाला और शोषितों वंचितों का मसीहा कहा जाता है ।अपने शासन कल में शाहजी ने निचली और पिछड़ी जाति के लिए कई कल्याणकारी काम किए ।उन्हें आरक्षण का जनक भी कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने अपने शासन कल में ही दबे,कुचले, पिछड़े लोगों के लिए आरक्षण की शुरुआत की थी ।

शाहूजी महाराज ने महिलाओं की स्थितियों के सुधार की दिशा में भी कई काम किए । उन्होंने लड़कियों के लिए अलग से स्कूल कॉलेज की स्थापना भी की थी । वे देवदासी प्रथा के भी खिलाफ थे । उन्होंने विधवा विवाहों को वैध बनाया और बल विवाह को रोकने की कोशिश की ।
शाहू महाराज का निधन 6मई 1922को हुआ था।अपने निधन के पहले उन्होंने अपने सबसे बड़े पुत्र राजाराम तृतीय को कोल्हापुर का महाराज घोषित किया था ।
(श्रोत:oneindia Hindi)