सयाजी राव गायकवाड़ तृतीय( मूल नाम:श्रीमंत गोपाल राव गायकवाड़:11मार्च1863से6फरवरी, 1939ई) सन 1875से1939तक बड़ौदा रियासत के महाराजा थे ।वे एक दूरदर्शी एवं विद्वान शासक थे ।इनको भारतीय पुस्तकालय आंदोलन का जनक भी माना जाता है । इन्होंने इस आंदोलन की शुरुआत सन 1910मे की थी । इन्होंने ही भीम राव आंबेडकर को विदेश पढ़ने जाने के लिए छात्रवृति प्रदान की थी । महाराजा सयाजी राव विजया बैंक (अब बैंक ऑफ बड़ौदा ) के संस्थापक भी थे । इनका जन्म 11मार्च1863 एवं मृत्यु 75वर्ष की आयु में वर्ष 6फरवरी1939में हुआ था ।
(श्रोत:विकिपीडिया)