राजा जयपाल सिंह का जन्म 1803ई में राजा दर्शन सिंह"ग़ालिब जंग"के संपन्न कुर्मी राजकुल में ग्राम बदौला स्टेट,पोस्ट अतरौली,जिला आजमगढ़(उत्तरप्रदेश) में हुआ था ।स्वाधीनता संग्राम 1857 के रण बांकुरे राजा जयपाल सिंह ने राज्य के क्रांतिकारियों को संगठित कर उनमें देश भक्ति का अदभुत जोश का संचार किया ।उन्होंने 30जून1857को लखनऊ से 6मिल दूर चिनहट नमक स्थान पर अंग्रेजों को भारी शिकस्त दी ।24जून1857को उन्होंने अंग्रेजी सेना के दो टुकड़ियों को मौत के घाट उतर दिया ।बाद में बाराबंकी के जंगलों में छिपकर गुरिल्ला युद्ध के जरिए अंग्रेजी सेना को काफी नुकसान पहुंचाया ।
अंग्रेजों ने छलपूर्वक उन्हें पकड़ लिया और 1अक्टूबर 1859को भारत के सपूत राजा जयलाल सिंह को लखनऊ में फांसी दे दिया ।